नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने आशा किरण होम्स में मेडिकल और पैरामेडिकल कैटेगरी में 141 रेगुलर पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इस दौरान फिजियोथेरेपिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट और नर्स जैसी पोस्ट्स निर्मित करते हुए भर्ती की जाएंगी। आशा किरण होम्स दिल्ली सरकार के अधीन बौद्धिक रूप से अक्षम लोगों के लिए बनाए जाते हैं। इस बारे में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक आदेश जारी करते हुए बताया गया कि ये पद तत्काल प्रभाव से बनाए गए हैं और इन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत लाया जाएगा। विभाग की तरफ से बताया गया कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इन आश्रय गृहों के लिए मंजूर 141 पदों में से लेवल-11 के तहत एक-एक पद पर मनोचिकित्सक और स्त्री रोग विशेषज्ञ की भर्ती की जाएगी। वहीं लेवल-10 पर दो मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (CDMO) और 18...