नई दिल्ली, मार्च 13 -- दिल्ली में वैध नल कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही जल कनेक्शन शुल्क में कमी करने जा रही है। इसके साथ ही सरकार ने भूमिगत जल स्रोतों से निकलने वाले पानी की निगरानी के अलावा राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के सभी टैंकरों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) डिवाइस लगाने का फैसला किया है। जल एवं PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जल्द ही याद रखने में आसान चार अंकों का एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा, जिस पर फोन करके लोग सड़कों के रखरखाव, जलभराव और विभाग द्वारा दी जाने वाली अन्य सेवाओं से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इंटरव्यू के दौरान वर्मा ने कहा, 'हम जल्द ही दिल्ली...