नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 7 -- दिल्ली सरकार अब दिव्यांगों की देखभाल करने वाले उनके सहायकों को भी आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगी। यह सहायक उनके माता-पिता, भाई-बहन या कोई भी हो सकता है। हालांकि, यह उन पर ही लागू होगा जो 80 फीसदी दिव्यांग होंगे और पूरी तरह से किसी अन्य पर निर्भर हैं। सरकार का दावा है कि देश में दिल्ली पहला राज्य होगा, जो इस तरह की योजना पर काम कर रहा है।  समाज कल्याण विभाग मंत्री रविन्द्र इंद्राज ने बताया कि दिव्यांगों की बेहतर देखभाल के लिए जरूरी है कि सहायक को एक मानदेय मिले। हम उस योजना पर काम कर रहे हैं। पांच हजार रुपये मासिक आर्थिक मदद का एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट में एक बार चर्चा भी हो चुकी है। कुछ जरूरी बदलाव हैं, उन पर काम चल रहा है। जैसे ही वह पूरे होंगे, हम जल्द ही इसे दोबारा कैबिनेट में लाक...