नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली सरकार द्वारा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण से लेकर इनाम राशि में वृद्धि की घोषणा का दिल्ली भाजपा ने स्वागत किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 के संकल्प पत्र में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन बढ़ाने की बात कही गई थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण से पुरस्कार राशि वृद्धि कर ठोस पहल की है। सचदेवा ने आरोप लगाया कि बीते दस साल में पूर्व की आप सरकार ने विश्वविद्यालय, स्कूल खेल से लेकर खिलाड़ियों के विदेश में प्रशिक्षण जैसी खूब घोषणाएं की थी, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार ने शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और प्रदूषण नियंत्...