नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- दिल्ली की जीवनरेखा मुनक नहर को लेकर बड़ी खबर! दिल्ली सरकार ने हरियाणा से 20 किलोमीटर के हिस्से का रखरखाव अपने हाथों में ले लिया है। यह हिस्सा बवाना से लेकर इंद्रलोक तक फैला है। मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस फैसले का ऐलान किया, जिसका मकसद है नहर की सुरक्षा को मजबूत करना और इसे और बेहतर बनाना।दुखद हादसे ने जगाया, सुरक्षा होगी पहली प्राथमिकता हाल ही में रविवार को मुनक नहर में डूबने से दो मासूम बच्चों, 9 साल के अनिकेत और 13 साल के कृष्णा की मौत ने सबको झकझोर दिया। इस हादसे ने नहर के आसपास सुरक्षा की कमी को उजागर किया। इसके बाद दिल्ली सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए नहर के रखरखाव का जिम्मा अपने कंधों पर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा, "हम नहर के दोनों किनारों पर रेलिंग लगाएंगे और इसे पूरी तरह सुरक्षित बनाएंगे, ताकि भ...