नई दिल्ली, मई 8 -- पाकिस्तान से तनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी में भी खास सर्तकता बरती जा रही है। दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में कुछ देर के लिए ब्लैक आउट किया गया। कुछ देर के लिए इंडिया गेट की लाइटें भी बंद कर दी गईं। हालांकि कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। पाकिस्तान से तनाव के बीच दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। दिल्ली में सभी डीएम को अपने कार्यालय में रहने को कहा गया है। अगले आदेश तक सभी डीएम अपने कार्यालय में ही रहेंगे। एयरपोर्ट पर एयर साइरन लगाया गया है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में अन्य संवेदनशील जगहों को चिन्हित करके वहां सायरन लगाए जाएंगे। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के सेवा विभाग द्वारा देर शाम जारी एक आदेश में कहा गया मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए।...