अमित झा। नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्लीवासियों को विभिन्न विभागों की शिकायत दर्ज करने के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब घर बैठे मित्र पोर्टल पर जाकर दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, निगम, डीडीए, एनडीएमसी, दिल्ली छावनी से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।फोटो वीडियो भी कर पाएंगे अपलोड पोर्टल पर शिकायत से संबंधित फोटो एवं वीडियो भी अपलोड की जा सकेंगी। अभी दिल्ली के विभिन्न विभागों की शिकायत के लिए लोगों को अलग-अलग दफ्तरों या पोर्टल पर जाना पड़ता है। वहीं, कई बार शिकायत की स्थिति एवं उस पर हुई कार्रवाई के बारे में पता नहीं चलता है। इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर मित्र पोर्टल बनाया जा रहा है। यह शिकायत संबंधित विभाग के जन शिकायत समाधान अधिकारी (नोडल अधिकारी) के पास जाएगी। वह शिकायत को उस जगह ...