नई दिल्ली, जुलाई 2 -- दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अब तीनों स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की रेखा सरकार और एलजी वी के सक्सेना की जमकर तारीफ करते हुए कहा- मैं दिल्ली सरकार को हृदय से बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से तालियां भी बजवाईं।दिल्ली सरकार को दी बधाई दरअसल अमित शाह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम से जुड़े तीन आपराधिक कानूनों की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। तभी उन्होंने दिल्ली सरकार और एलजी की तारीफ करते हुए कहा- मैं दिल्ली सरकार को हृदय से बधाई देना चाहता हूं। यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने पुरानी गाड़ियों पर लगाई रोक, आप ने बताया 'चुनावी चंदे' वाला एंगलशाह ने ता...