नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद शुक्रवार को एनसीसी निदेशालय की ओर से 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आधुनिक एनसीसी अकादमी बनाएगी। आशीष सूद ने एनसीसी के अधिकारियों और कैडेट्स को संबोधित करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 150 साल बाद आज जब भारत अमृतकाल में है तो वंदे मातरम् सिर्फ इतिहास नहीं यह हमारे भविष्य का मंत्र है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं यह भारत का दिल है। लेकिन 2025 में दिल्ली प्रदूषण सहित कई बड़ी समस्याओं से जूझ रही है। हमें इसका समाधान मिलकर करना होगा। अगर दिल्ली के तीन करोड़ नागरिक हर दिन एक-एक कदम दिल्ली ...