बदायूं, अगस्त 25 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक प्रदेश मंत्री पवन जैन के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक में दिल्ली आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सेंटर में अखिल भारतीय व्यापारी नेतृत्व शिखर सम्मेलन एवं ट्रेडर्स मीट सम्मेलन में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी गई। बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव की अलख जगाने की मुहिम पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सेंटर में एक राष्ट्र एक चुनाव पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में व्यापारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसको भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनगढ़, सासंद प्रवीण अग्रवाल, अनिल एंटोनी, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने संबोधित किया। बैठक में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आ...