नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- सोमवार को सरकार ने संसद को बताया कि पिछले एक साल में दिल्ली सहित देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स के आसपास उड़ान भर रहे विमानों में जीपीएस स्पूफिंग और GNSS सिग्नल में छेड़छाड़ कई घटनाएं हुई हैं। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने राज्यसभा में लिखित जवाब में दी। उन्होंने इन घटनाओं की संख्या और उन्हें रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया। मंत्री ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नवंबर 2023 में जीपीएस जामिंग या स्पूफिंग की किसी भी घटना की रिपोर्टिंग को अनिवार्य बनाने के बाद से देश के अन्य प्रमुख हवाई अड्डों से नियमित रूप से रिपोर्ट मिल रही हैं। इनमें कोलकाता, अमृतसर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई के हवाई अड्डे शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ग्लोबल नेविगेशन...