नई दिल्ली, जुलाई 29 -- सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने दिल्ली, बॉम्बे, कलकत्ता और कर्नाटक सहित छह विभिन्न उच्च न्यायालयों में जज के पद के लिए कई अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति की सिफारिश की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई की अध्यक्षता में सोमवार को हुई तीन सदस्यीय कोलेजियम की बैठक में न्यायिक अधिकारी विमल कुमार यादव को दिल्ली हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कोलेजियम में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ भी शामिल रहे। सोमवार को हुई बैठक में पारित कोलेजियम के प्रस्तावों को देर रात उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। कोलेजियम ने अपनी बैठक में तीन अधिवक्ताओं अजीत भगवानराव कडेथांकर, आरती अरुण साठे और सुशील मनोहर घोडेश्वर के नामों की बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के रूप में ...