नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- सर्दियों में उत्तर भारत पर छाने वाला घना कोहरा एक बार फिर हवाई यात्रा की राह का रोड़ा बन गया है। बुधवार सुबह कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली और अन्य शहरों में कई उड़ानें रद्द हो गईं। दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 उड़ानें कैंसिल हो गईं। इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट्स कैंसल दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण कुल 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में लगातार कोहरा और खराब मौसम फ्लाइट ऑपरेशंस को प्रभावित कर रहा है। कई उड़ानें दिल्ली में लैंड नहीं कर पाईं और उन्हें अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा।चेन्नई एयरपोर्ट पर भी बड़ा असर दिल्ली के खराब मौसम का असर दक्षिण भारत तक प...