जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- घोसी, निज़ संवादाता। दिल्ली संदेश संस्था की सेक्रेटरी पूनम परिहार ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को डायट ढोगरा का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने डायट प्राचार्य डॉ मोईनुद्दीन खान से औपचारिक मुलाकात की और शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा भी की। उन्होंने डायट प्रशासन एवं प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि डाइट में शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर बेहतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डायट प्रशासन की मेहनत रंग ला रही है। इस अवसर पर उप प्राचार्य मुन्ना कुमार, व्याख्याता राजीव नयन, राकेश कुमार, राजीव, आशीष, इम्तियाज आलम, सत्यम कुमार, देवकांत आदि उपस्थित रहे। फोटो- 16 दिसंबर जेहाना- 22 कैप्शन- जिले के ढोंगरा स्थित डायट का मंगलवार को निरीक्षण करती दिल्ली संदेश संस्था की सेक्रेटरी पूनम परिहार व अन्य।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...