संभल, नवम्बर 9 -- बहजोई। सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और अनुभवात्मक शिक्षा के उद्देश्य से 8 नवंबर को राजधानी दिल्ली का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इसमें विद्यार्थियों ने देश की ऐतिहासिक, वैज्ञानिक और प्रशासनिक विरासत को करीब से देखा और जाना। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने इंडिया गेट, नेशनल वार म्यूजियम, अमर जवान ज्योति, राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति भवन म्यूजियम और नेशनल साइंस म्यूजियम का भ्रमण किया। राष्ट्रपति भवन में भारत की सर्वोच्च संस्था की कार्यप्रणाली और स्थापत्य कला को भी देखा। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान और विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के बारे में जाना। प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बताया कि शिक्षक गगन, सुधीर, एकांश, प्रियंका और निकिता ने छात्र-छात्र...