नई दिल्ली, जून 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.धनंजय जोशी ने अपने पद से बुधवार को त्यागपत्र दे दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से त्यागपत्र दिया है। बताया जा रहा है कि प्रो. जोशी ने सरकार को औपचारिक रूप से अपना त्यागपत्र सौंप दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह सार्वजनिक रूप से नहीं बताई। इस बाबत विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बात करने से मना कर दिया। ज्ञात हो कि प्रो. धनंजय जोशी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में इस नए विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला था। कुलपति बनने से पहले प्रो.जोशी गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि वह पुन: आईपी यूनिवर्स...