शामली, नवम्बर 24 -- दिल्ली-शामली रेलवे लाइन के दोहरीकरण की घोषणा होने के बाद क्षेत्र के लाखों यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद जग गई है। दोहरीकरण के बाद इस रूट पर अधिक ट्रेनों का संचालन संभव होगा और शामली से लंबी दूरी की ट्रेनों के चलने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। सोमवार को बड़ौत रेलवे स्टेशन पर अपने संबोधन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्लीदृशामली रेल मार्ग के दोहरीकरण की घोषणा की। इस रूट का विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग रही है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2014 में तत्कालीन सांसद हुकुम सिंह ने उठाई थी। बाद में वर्ष 2015 के रेल बजट में तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस परियोजना की घोषणा करते हुए लगभग 1500 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। दिसंबर 2016 में तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा न...