शामली, नवम्बर 20 -- गुरुवार को दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर रेलवे की फ्लाइंग टीम ने व्यापक टिकट चेकिंग अभियान चलाया। सीटीआई मुकेश मीणा के नेतृत्व में 10 टिकट चेकिंग स्टाफ व 10 आरपीएफ कर्मियों की संयुक्त टीम ने अचानक की गई कार्रवाई में बिना टिकट यात्रियों पर नकेल कसी गई। टीम ने रेलगाड़ी संख्या 64025 दिल्ली-शामली और 64024 शामली-दिल्ली में बागपत, बड़ौत और शामली सेक्शन में चेकिंग की। कार्रवाई के दौरान 123 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे मौके पर ही 35,520 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अचानक फ्लाइंग चेकिंग होने से बिना टिकट यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सीटीआई मुकेश मीणा व सौरभ शर्मा ने बताया कि बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जल्द ही शाम के समय चलने वाली ट्रेनों 04413, 14545 और 6402...