नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बागपत में कनेक्टिविटी के लिए दो नई ट्रेनों का उद्घाटन किया। दोनों नेताओं ने बड़ौत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और शामली के बीच चलने वाली दो नई मेमू ट्रेन सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह, राज्य के मंत्री कृष्ण पाल मलिक, छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार, शामली से एमएलसी मोहित बेनीवाल और मेडिसिटी डायरेक्टर डॉक्टर मनीष तोमर उपस्थिति रहे। वैष्णव ने दिल्ली-शामली 64033/34 और शाहदरा (दिल्ली)- शामली 64035/36 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन दोनों रेल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से और साथ ही वेंटिलेशन के लिए बड़ी व...