दिल्ली, जुलाई 9 -- दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को दोबारा तलब किया था। इस आदेश को निजली अदालत से भी मंजूरी मिल गई थी। ईडी के इस आदेश के खिलाफ केजरीवाल दिल्ली हाई कोर्ट गए,जहां अदालत ने ईडी को नोटिस जारी किया है। जस्टिस रविंदर डुडेजा ने ED को केजरीवाल की ओर से दायर दोनों याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि ED अपने प्रारंभिक आपत्तियां हलफनामे में बता सकती है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी। ED ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत मामले दर्ज किए थे, क्योंकि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत समन जारी किए जाने के बावजूद वह आबकारी नीति मामले की जांच में शामिल नहीं हुए थे। ED की शिकायत पर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने केजरीवाल को दो समन जारी किए थे। केजरीवाल ने अपनी याचिका में...