शामली, जुलाई 17 -- ऊन क्षेत्र में कीटनाशक की दुकानों पर बिकने वाली कम्पनियों की दवाईयों की गुणवत्ता की जांच के लिये दिल्ली व हरियाणा से आई टीमों द्वारा छापेमारी की सूचना से कस्बे की सभी कीटनाशक दुकानें बंद हो गई। बताया गया है कि क्षेत्र की बडी दुकानों पर ब्रांडेड कम्पनियों की पैकिंग मे नकली दवाईयां बेची जा रही है। ऊन कस्बे में पेस्टीसाइड की दुकानों पर जांच टीमें पहुंचने से हडकम्प मचा रहा। जिसके बाद चौसाना व बिडौली मे भी दुकानों पर ताले लटक गये। बताया गया है कि ऊन तहसील क्षेत्र के बड़े-बड़े दुकानदारे बड़ी-बड़ी कंपनियों की कीटनाशक को हरियाणा की फैक्ट्रियों से भराकर बेचते है और तगड़ा मुनाफा कमाते हैं। जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। रोकथाम के लिये छापेमारी की कार्यवाही की गई। लेकिन पूर्व सूचना से ही दुकानें बंद हो गई। जिससे ग्राहकों को दि...