लखनऊ, नवम्बर 12 -- अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने दिल्ली में हुए कार विस्फोट की घटना की प्रारम्भिक जांच में सामने आये शिक्षण संस्थानों की गहन जांच कराने की मांग की है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि केन्द्र और राज्यों की सरकारें ऐसे संस्थानों पर कड़ी नजर रखे और समय-समय संस्थानों में चल रहे क्रियाकलापों की जांच करें। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद पकड़े लोग जिन-जिन संस्थानों में कार्यरत पाये गये हैं ऐसे संस्थान देश विरोध गतिविधियों को संरक्षण देने के साथ-साथ शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों की गतिविधियों के साथ ही इनको मिल रही फंडिंग की जांच भी की जाए। हमें सीमा पार से अधिक देश में बैठे आतंकियों पर लगाम लगाने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्त...