शामली, नवम्बर 13 -- दिल्ली में हुए भीषण धमाके में मारे गए झिंझाना के नोमान के पीड़ित परिजनों का सांत्वना देने वालों का सिलसिला गुरुवार में भी जारी रहा। रालोद विधायक अशरफ अली आदि लोगों ने नोमान के आवास पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों का ढांढ़स बढ़ाया। पूरा परिवार इस सदमें से नहीं उभर पा रहा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह से ही जनपद के राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग नौमान के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।रालोद के थानभवन विधायक अशरफ अली,जिलाध्यक्ष वाजिद चौधरी, ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद और स्तब्ध करने वाली है। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने मृतक नोमान के बड़े भाई फरमान के बारे में भी जानकारी ली। फरमान को ...