शामली, नवम्बर 12 -- दिल्ली धमाके में मारे गये नोमान सैफी के घर परिवार को सांत्वना देने के लिए थानाभवन के पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस पहुंचे। नोमान के पिता को ढांढस बढ़ाया,जिसमें नोमान के पिता ने बेटे की मौत का ग़म बयां किया।वहीं किडनी की बीमारी से जूझ रहे बड़े बेटे फरमान के इलाज की सरकार से गुहार लगाई है। सोमवार की देर शाम दिल्ली में हुए धमाके में अपने जान गवाने वाले कस्बे के मौहल्ला शाह मुबारिक निवासी नोमान के घर परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिसमें थानाभवन के पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस सहित स्थानीय नेताओं विजय कौशिक,अनवार चौधरी,आशीष मित्तल ने परिजनों को नोमान की मौत से गमजदा होने पर ढांढस बंधाया ।वहीं घायल कैराना निवासी अमन का भी कुशलक्षेम जाना। जिसमें अमन के चाचा महबूब ने बताया कि अमन का रात आपरेशन हुआ है ओर अ...