हरदोई, नवम्बर 13 -- हरदोई, संवाददाता। दिल्ली विस्फोट में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में शहीद उद्यान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि यह घटना मानवीय संवेदनाओं पर गहरा प्रहार है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने घायलों के मुआवजे में वृद्धि की आवश्यकता पर बल दिया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लेकर दीप प्रज्वलित कर और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह, भूट्टो मियां, अजीत सिंह चंदेल, अजीत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...