शामली, नवम्बर 16 -- दिल्ली धमाके में मारे गए नोमान अंसारी के घर पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार राय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया और सरकार से कठोर कार्रवाई करने व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवादी चाहे एमबीबीएस हो या इंजीनियर, जो भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है, उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अजय कुमार राय शनिवार को पहले कैराना पहुंचे, जहां उन्होंने धमाके में घायल हुए अमन अंसारी के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वह झिंझाना पहुंचे और मृतक नोमान अंसारी के परिजनों से मिले। अमन और नोमान आपस में रिश्तेदार थे। दिल्ली बम धमाके में नोमान की मौत हो गई थी। जबकि, अमन गंभीर रूप से घायल है। नोमान के घर पहुंचने पर वहां का माहौल बेहद भावुक हो गया। मृतक के पिता इमरा...