श्रावस्ती, नवम्बर 11 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के मद्देनजर श्रावस्ती में भी सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस सतर्क है और खुफिया तन्त्र भी सक्रिय किया गया है। घटना के बाद देर रात डीएम व एसपी ने जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने देर रात्रि जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों के साथ साथ इंडो नेपाल बॉर्डर के चिल्हरिया मोड़, सुईया बार्डर सहित अन्य स्थानों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटीरत अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। किसी प्रकार की आशंका प्रतीत होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने जाने को ...