संभल, नवम्बर 13 -- दिल्ली विस्फोट में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार रात संभल में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से भारत टूटेगा नहीं, बल्कि और अधिक एकजुट होकर आतंकवाद का जवाब देगा। यह कैंडल मार्च कोतवाली कस्बा क्षेत्र के बरेली सराय स्थित इंडियन स्कॉलर एकेडमी से शुरू हुआ। इसमें भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। हाथों में मोमबत्तियां लिए लोगों ने शांति और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर संजय देवल, वीकेश शर्मा, दुष्यंत मिश्रा, राजकुमार शर्मा, त्रिलोकी ठाकुर, भरत मिश्रा, ऋषभ श्रीवास्तव, विशेष शर्मा, प्रेम शंकर ठाकुर, विकास वर्मा, राहुल वर्मा, संजय...