नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान के खुफिया एजेंट दिल्ली ब्लास्ट के बाद से साइबर घुसपैठ की नई मुहिम चला रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से मालिसियस लिंक भेजकर सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाने का प्रयास हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा रणनीति और अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ये लिंक व्हाट्सऐप के जरिये भेजा जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को कहा गया कि वे सोशल मीडिया के प्रयोग में सावधानी बरतें और कोई भी संदिग्ध लिंक न खोलें। संवेदनशील डाटा और सूचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने की भी हिदायत दी गई है। ऑनलाइन फ्रॉड के जाल में फंसाने की मुहिम अधिकारियों ने कहा कि पाकि...