हमीरपुर, नवम्बर 10 -- फोटो नंबर 30- पुलिस ने सोमवार की शाम शुरू की चेकिंग। हमीरपुर। दिल्ली के लालकिला के पास कार में हुए विस्फोट के बाद से प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके बाद से जनपद में भी हलचल शुरू हो गई है। सभी थानों की पुलिस फोर्स चेकिंग करने सड़कों पर उतर आई। दिल्ली में सोमवार की शाम लालकिला के पास पार्किंग में हुए विस्फोट में कई लोगों के मरने और घायल होने की खबरें हैं। इस विस्फोट के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते पूरे जिले में पुलिस सक्रिय हो गई है। सभी थानों की पुलिस चेकिंग करनी शुरू कर दी है। एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। इसी क्रम में जनपद में भी सभी थानों की पुलिस फोर्स चेकिंग कर रही है। भीड़भाड़ वाले स्थानों, रेलवे,...