मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद यूपी के सभी जनपदों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। एसएसपी के निर्देशन में जनपद में पूर्व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहे सभी लोगों सत्यापन के लिए टीमों का गठन किया गया है। वही शहर के भीडभाड वाले इलाकों के साथ जनपद के सभी बार्डरों पर पुलिस को चैकिंग के लिए लगाया गया है। शहर के सभी पार्किंग स्थलों को भी खंगाला गया है। सोमवार को दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद यूपी के सभी जनपदों को हाई अलर्ट मोड पर रखने के लिए सभी एसएसपी को निर्देश दिए गए है। शासन के निर्देश के बाद जनपद में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जनपद में मंगलवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस व खुफिया विभाग ने चैकिंग अभियान चलाया। पूर्व में राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल रहे सभी लोगों के बारे में जान...