कानपुर, नवम्बर 10 -- दिल्ली में लाल किले के पास हुये धमाके में 8 लोगों की मौत के बाद यूपी सरकार ने भी पुलिस को हाईअलर्ट पर रहने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। वहीं अफसरों ने भी चौराहों आदि पर चेकिंग अभियान चला कर सुरक्षा के इंतजाम परखे। दिल्ली के लालकिले के पास एक कार में धमाके से आठ लोगों की मौत होने की जानकारी आते ही प्रदेश सरकार ने पुलिस को अर्लट जारी किया। इसके बाद रेलवे स्टेशनों से लेकर प्रमुख चौराहों तक चेकिंग अभियान शुरु कर दिया गया। रूरा और झींझक रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने आरपीएफ के साथ मिलकर सघन चेकिंग की। यहां यात्रियों की जांच के साथ ही उनके सामान आदि की भी पड़ताल की गई। वहीं दूसरी ओर एसपी श्रृद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस ने चौराहों व अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।...