शामली, नवम्बर 11 -- दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट के पीड़ित परिजनों एवं कस्बावासियों के साथ ही जिलेभर के लोगों में रोष है। परिजनों के साथ ही पिता इमरान एवं चाचा का रो रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार सदमे में है। पिता के साथ ही अन्य सभी लोगों का कहना है कि विस्फोट के दहशतगर्दों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पिता इमरान का कहना है कि उनके बेटे के साथ कई लोग मारे एवं दर्जनों घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इससे आगे कोई इस तरह की घटना का दुस्साहस न कर सके। पिता बोले- परिवार का सहारा छीन लिया, जिंदगी में छाया अंधेरा नोमान के पिता इमरान का रो रोकर बुरा हाल था। वह रो रोकर कह रहे थे कि बेटे ने पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी थी। बड़ा बेटा बीमार है, घर का सारा खर्च नोमान उठाता था। अब उसके जाने के बाद घर में सन्नाटा और भू...