बदायूं, नवम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुये विस्फोट के दौरान बदायूं के कुंवरगांव के गांव कैली निवासी ऑटो चालक बाल-बाल बच गया। ऑटो चालक लालकिला से बुकिंग उठाने जा रहा था। इसी दौरान धमाके के साथ विस्फोट हो गया। ऑटो चालक बृजेश चौहान ने बताया कि वह दिल्ली के कश्मीरी गेट पर सवारी छोड़ने गया था। इसी दौरान उसे दूसरी बुकिंग मिल गई। वह दूसरी बुकिंग उठाने लालकिला लाल बत्ती पर जा रहा था। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। धमाका होते ही चारों ओर धुंआ सा छा गया। तेज लाइट चमक उठी। वह कुछ समझ पाता, तब तक उसका ऑटो उड़ने लगा। इसी बीच उसके ऑटो की छत फट गई और ऑटो का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान एक स्ट्रीट लाइन उसके ऑटो के ऊपर आ गिरी। जिससे ऑटो का शीशा टूट गया। विस्फोट के दौरान एक व्यक्ति उसे हवा में उ...