लखनऊ, नवम्बर 12 -- एटीएस ने परवेज से पूछताछ के बाद की कार्रवाई लखनऊ, विशेष संवाददाता दिल्ली विस्फोट कांड के बाद एटीएस की जांच कानपुर तक भी पहुंच गई है। यूपी एटीएस ने बुधवार शाम को कानपुर के एक डॉक्टर को भी हिरासत में ले लिया है। शाहीन के भाई डॉ. परवेज से पूछताछ में मिली कई चौंकाने वाली जानकारियों के बाद एटीएस ने यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि दिल्ली विस्फोट वाले दिन इस डॉक्टर की परवेज और शाहीर के सम्पर्क में रहने वालों से बात हुई थी। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, इस डॉक्टर ने भी एमबीबीएस तक पढ़ाई की है और वह कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर भी गया था। इस डॉक्टर के भी शाहीन से सम्पर्क बताए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली विस्फोट कांड और उससे चार दिन पहले जितनी गिरफ्तारियां हुई हैं, उनसे इस डॉक्टर का भी सम्पर्क निकला है। यह डॉक्टर भी संदिग्...