गौरीगंज, नवम्बर 11 -- अमेठी। संवाददाता देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम लालकिले के पास हुए कार धमाके को लेकर अमेठी में हाई अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों पर पुलिस सक्रिय हो गई है। सोमवार की देर शाम से ही रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ तथा जीआरपी पुलिस गस्त लगा रही हैं। वहीं रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने स्थानीय पुलिस बल के साथ पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही जिले के सभी थानों की पुलिस ने अपने क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले स्थानों, रेलवे व बस स्टेशनों पर संदिग्ध यात्रियों व उनके सामान की जांच पड़ताल की। हाइवे सहित सभी सड़कों पर वाहनों को रोककर पुलिस ने डिग्गी खुलवाकर तलाशी ली। रेलवे स्टेशन अमेठी के चौकी प्रभारी जगमोहन ने बताया कि दिल्ली विस्फोट के मद्देनजर स्टेशन पर सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा का नहीं है कोई व्य...