विशेष संवाददाता, नवम्बर 22 -- दिल्ली विस्फोट कांड के बाद यूपी में सबसे बड़ा नेटवर्क तैयार कर रही डॉ. शाहीन पर ही सभी एजेन्सियों की जांच केन्द्रित हो रही है। एनआईए भी डॉ. शाहीन को पूरे प्रकरण में अहम कड़ी मान रही है। इसी वजह से एनआईए रिमाण्ड पर डॉ. शाहीन से उसके भाई परवेज की भूमिका को लेकर पूछताछ करेगी। 10 नवम्बर से दो दिन पहले तक डॉ. परवेज के खिलाफ जांच में अब तक सामने आई जानकारियों का पूरा ब्योरा भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस से ले लिया है। एनआईए की लखनऊ टीम ने भी मड़ियांव के मुतक्कीपुर स्थित डॉ. परवेज के आसपास पड़ताल की। उसके करीबी डॉक्टरों से पूछताछ करने के साथ ही कैसरबाग के खंधारी बाजार स्थित शाहीन के पिता शाहिद अंसारी का पूरा ब्योरा भी जुटा लिया है। इस बारे में कई जानकारियां खुफिया एजेन्सियों से भी जुटाई हैं।डॉ. परवेज ...