कानपुर, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लालकिले के निकट हुये विस्फोट के बाद प्रदेश सरकार के अर्लट जारी करने के बाद जिले की पुलिस रात भर चेकिंग और चौकसी में लगी रही। खुद डीआईजी रेंज ने एसपी के साथ मिलकर पुखरायां रेलवे स्टेशन के साथ ही संवेदनशील ऑयल कंपनियों में भी जांच की। इसके साथ ही अफसरों के साथ बैठक करके सतर्क रहने व खुफिया को सक्रिय कर तथ्य जुटाने के साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी के निर्देश दिये। दिल्ली विस्फोट के बाद अलर्ट को लेकर पूरी रात पुलिस की जांच पड़ताल रही। वहीं दिन में भी पुलिस चौराहों पर सक्रिय दिखी। रात को जिले में पहुंचे डीआईजी हरीशचंद्र ने एसपी श्रृद्धा पाण्डेय के साथ मिलकर पहले पुखरायां स्टेशन पर जांच का अभियान चलाया। इसके बाद वह गजनेर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव स्थित रिलायंस के आयल डिपो में पहुंचे। यहां उन्होंने सीसीटीवी की न...