नई दिल्ली, मार्च 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में पिछले साल की भांति इस साल भी स्नातक के दाखिले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से नहीं होंगे। विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा ने यह स्पष्ट किया है कि डीयू से संबद्ध इन दो संस्थानों में 12वीं के अंकों के आधार पर ही दाखिले होंगे।निदेशक प्रो. गीता भट्ट का कहना है कि 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद ही एनसीवेब में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। कामकाजी छात्राएं बड़ी संख्या में प्रतिवर्ष हमारे यहां आवेदन करती हैं। यहां सीयूईटी से दाखिला नहीं होता है, केवल 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला का प्रावधान है। उसी अंक के अनुसार कटऑफ निकाली जाती है। शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं ...