मऊ, नवम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शाहीन परवीन का खीरीबाग स्थित तालीमुद्दीन निस्वा इंटर कालेज में स्वागत किया गया। इस दौरान कालेज के प्रबंधक अनवारुल हक नेशनल और प्रधानाचार्य अफसाना दानियाल ने बुके प्रदान करके सम्मानित किया। डॉक्टर शाहीन की उपलब्धि की शिक्षकों ने काफी सराहना किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर शाहीन परवीन ने छात्राओं को समय की ज़रूरत के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दिया। उन्होंने छात्राओं को अनुशासित रहकर देश की उन्नति में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कालेज की अध्यापिकाओं के साथ प्रबंधक, प्रधानाचार्य मौलाना शाहनवाज़, मास्टर फिरोज़, असअद नोमानी, नदीम अख्तर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...