मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत पर मुजफ्फरपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बीआरएबीयू में एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाए और कर्मचारियों व पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। महानगर मंत्री अभिनव राज ने कहा कि डीयू में हम चार में तीन सीटों पर जीते हैं। यह एबीवीपी और राष्ट्रवाद की स्वीकार्यता को दर्शाता है। यह जीत केवल एबीवीपी की जीत नहीं, बल्कि हर उस विद्यार्थी की जीत है, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षा व संस्कार को साथ लेकर चलते हैं। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंकित आनंद ने कहा कि बीते कई दिनों से कुछ नेता जेन-जी के नाम पर देश को डराने का काम कर रहे थे। भारत के जेन-जी ने यह साबित कर दिया कि वह अपने राष्ट्र के साथ खड़ा है, राष्ट्रवाद के साथ है, ट...