पीलीभीत, फरवरी 2 -- दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनाव में जिले के होमागार्ड भी योगदान देंगे। व्यवस्थाओं को मजबूत करने में सहयोग देने के लिए जिले से मांगे 80 होमगार्ड रवाना कर दिए गए है। यह होमगार्ड्स छह फरवरी को वापसी करेंगे। दरअसल दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग एक एक चीज पर बिंदुवार तैयारी कर चुका है। इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर चुनावी गतिविधियों को गंभीरता से कराया जा रहा है। दिल्ली चुनाव को लेकर वहां सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं में पीलीभीत के भी अस्सी होमगार्ड की डिमांड की गई थी। होमगार्ड्स कमाडेंट अंकिता श्रीवास्तव ने चयनित किए गए 80 होमगार्ड को दिल्ली के लिए बसों से रवाना करा दिया है। इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी जा चुकी है। बसों के जरिए रवाना हुए होमागार्डस को लेक...