नई दिल्ली, मई 21 -- दिल्ली विधानसभा परिसर में जल्द ही वीर सावरकर, महर्षि दयानंद सरस्वती और पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे महापुरुषों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस बात का फैसला बुधवार को हुई सामान्य प्रयोजन समिति की बैठक के में लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता करने वाले गुप्ता ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय प्रतीकों को सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया और इन महापुरुषों की तस्वीरें विधानसभा परिसर में लगाने का फैसला लिया गया। बैठक में आम आदमी पार्टी के दो विधायक भी मौजूद थे, जिन्होंने दावा किया कि वहां उन्होंने सावित्री बाई फुले का चित्र लगाने का प्रस्ताव भी दिया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया। इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी भी जताई। हालांकि अधिका...