नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने रविवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इस कार्यक्रम के लिए अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की। भारतीय संविधान के अंगीकरण की ऐतिहासिक स्मृति को समर्पित इस कार्यक्रम में भारत के उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन द्वारा तैयार कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा। उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। काफी टेबल बुक में विट्ठलभाई पटेल के जीवन, भाषणों एवं लेखन से संबंधित दुर्लभ अभिलेखीय सामग्री, महत्वपूर्ण दस्तावेज, उनके कार्यकाल की प्रमुख झलकियों आदि को शामिल किया गया है। इस दौरान भारत सरकार द्वारा तैयार तीन मिनट की लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कह...