नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा के ऐतिहासिक महत्व के बारे में आम लोग भी जान सकेंगे। अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि इमारत से जुड़े तथ्यों को डिजिटाइज करने की योजना पर काम किया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा में आयोजित पत्रकारवार्ता में गुप्ता ने बताया कि भवन की ऐतिहासिकता पर गहन अध्ययन किया जा रहा है। कभी यह अंग्रेजों के समय में यह इमारत भारत की संसद की तरह काम करती थी और यहीं से रौलट एक्ट पास हुआ था। ऐसे तथ्य हैं कि उस समय समय विजिटर्स गैलरी में महात्मा गांधी भी मौजूद रहे थे और बाद में इमारत से निकलकर उन्होंने अपना वक्तव्य भी दिया था। इसके बाद देश भर में आंदोलन शुरू हुआ। इसी आंदोलन के क्रम में ही पंजाब में जलियांवाला बाग कांड हुआ, जिसने पूरे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की दिशा ही बदल दी। विधानसभ...