नई दिल्ली, फरवरी 24 -- रोहिणी से भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। वह आठवीं विधानसभा की नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष होंगे। उनके निर्वाचन को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और रविंद्र इंद्राज ने प्रस्ताव रखा जिसका प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने समर्थन किया।रेखा गुप्ता ने क्या कहा सीएम रेखा गुप्ता ने विजेंद्र गु्प्ता को बधाई देते हुए कहा, आपका अनुभव और ज्ञान इस सदन के काम आएगा। उन्होंने कहा, विजेंद्र गुप्ता ने बहुत संघर्ष किया है। नेता प्रतिपक्ष रहने के दौरान कई बार बहुत बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा। कई बार आपको उठाकर बाहर कर दिया जाता था लेकिन आपके नेतृत्व में ऐसी स्थिति ना आए और आप नियमों का पालन करते हुए सदन को चलाएंगे।बधाई देने खड़ी हुईं आतिशी और कर दिया हंगामा विजेंद्र गुप्ता के स्पीकर बन...