नई दिल्ली, अगस्त 4 -- दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। पांच दिवसीय सत्र में निजी स्कूलों की फीस में होने वाली बढ़ोतरी से जुड़ा विधेयक लाए जाने की संभावना है। सत्र के दौरान सरकार का जोर अपने लगभग चार महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने पर रहेगा, जबकि विपक्ष की ओर से झुग्गी झोपड़ियों को तोड़े जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाए जाने की संभावना है। दिल्ली कांग्रेस की ओर से पहले ही विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की जा चुकी है।8 अगस्त तक चलेगा सत्र विधानसभा का मानसून सत्र चार अगस्त से शुरू होकर आठ अगस्त तक चलेगा। पांच दिवसीय सत्र में कैग की दो रिपोर्ट रखे जाने की भी संभावना है। पिछली सरकार के कार्यकाल पर आने वाली इन कैग रिपोर्ट को लेकर पक्ष-विपक्ष में टकराव हो सकता है। जबकि, मानसून सत्र में मुख्यतौर पर निजी स्कूलों क...