पिथौरागढ़, अक्टूबर 9 -- पिथौरागढ़। सीमांत के युवा साहित्यकार इंजी ललित शौर्य ने दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट को स्वलिखित पुस्तकें भेंट की। शौर्य ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष से मुलाकात की। इंजी ललित ने स्वच्छता अभियान पर आधारित पुस्तक स्वच्छता के सिपाही और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पुस्तक जंगल हम बचाएंगे की प्रतियां विधानसभा उपाध्यक्ष को भेंट की। उन्होंने इंजी.ललित शौर्य की रचना धर्मिता को सराहते हुए कहा की बाल साहित्य आज की जरूरत है। शौर्य को प्रेरित करते हुए उन्होंने भविष्य में इसे जारी रखने को कहा। शौर्य की अब तक अठारह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जो बाल पाठकों के बीच बेहद चर्चित हैं। कोरोनाकाल में कोरोना पर आधारित बाल कहानियों का देश का पहला संग्रह लिखने का श्रेय भी शौर्य को जाता है। इसके अल...