नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। मेघालय विधानसभा की लोक लेखा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता से मुलाकात की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि लोक लेखा समिति और सीएजी सरकार के लिए अलार्म की तरह काम करती है। इनका उद्देश्य सरकार को कार्रवाई के लिए प्रेरित करना और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। गुप्ता ने मेघालय की जनसांख्यिकी और लोक लेखा समिति की संरचना की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल में शामिल चार्ल्स पायंगरॉप ने राज्य के विषय में बताया। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को वित्तीय जवाबदेही को सशक्त बनाने वाले दिल्ली विधानसभा में लागू ऑडिट पैरा मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मेघालय की पीएसी सदस्यों ने वित्तीय निगरानी पर अपने विचार साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...