नई दिल्ली, मार्च 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव धर्मेंद्र को पत्र लिखकर विधायकों के प्रति सरकारी अधिकारियों के रवैये पर चिंता जताई है। पत्र में उन्होंने कहा है कि विधायकों द्वारा भेजे गए पत्रों, फोन कॉल और संदेशों को संबंधित अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, जो गंभीर मुद्दा है। विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा कि सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के साथ व्यवहार करते समय निर्धारित प्रक्रिया और प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विधायकों के संचार माध्यमों को उचित सम्मान मिलना चाहिए और उनकी शिकायतों का समय पर समाधान किया जाना चाहिए। विजेंद्र गुप्ता ने मुख्य सचिव से कहा है कि इस संबंध में सरकार के सामान्य प्रशासन...